रास्ता बड़ी अच्छी थी l उस नन्हा सा पाव रास्ते पर पड़ी फूलों के ऊपर थी l उसे वही यात्रा बहुत पसंद आया l कुछ दिनों पहले बड़ी परेशानी थी l शरीर में हर जगह दर्द थी l अब कुछ भी महसूस नहीं होता l चलते-चलते एक दरवाजा नजर में आया l उसे कैसे खोलना है ? मालूम नहीं l उसने इधर-उधर देखा l तभी एक रोशनी उसकी तरफ चली आई l उसके पास आते ही उस रोशनी बोलना शुरू किया l
” बच्चे मैं ईश्वर हूं l तुम्हें स्वर्ग का दरवाजा खोल कर देने के लिए मैं आया हूं “l उसने एक हंसी ईश्वर को दे दी l ईश्वर ने बोला “तुम्हारा नाम क्या है” ? “नहीं पता” l उसने जवाब दिया l “शायद मेरी मां को मैं पसंद नहीं था, इसलिए उसने मुझे एक नाम तक नहीं दिया” l
उसके आंखों से दो बूंद आंसू गिरी l उसने ईश्वर से पूछा,” क्या हर किसी का मां ऐसा है”? “नहीं बच्चे”, ईश्वर ने जवाब दिया l
“फिर मुझे ऐसा मां क्यों मिला? मेरी गलती क्या थी? मैंने उसे बहुत ही प्यार दिया l लेकिन उसने मुझे प्यार से एक बार देखा तक नहीं l जब मैं उसके कोख में थी, तभी उसने मुझे खत्म करने की बात करना शुरू किया l जब मेरा जन्म हुआ तब वह अपने दोस्त के साथ मिलकर मुझे क्या कुछ नहीं किया ! जब मैं भूख से रोता था तब उसने मुझे कमरे में बंद करके जाती थी l उसकी दूध मुझे बहुत पसंद थी l लेकिन उसने हमेशा मुझे देने से इनकार किया” l
“भूख से रो-रोकर मैं सोता था l मुझे सिर्फ दो महीने के आयु थे l उसकी एक बूंद प्यार के लिए मैं तरसते थे l उसके एक दोस्त थे l वह बहुत क्रूर आदमी थे l उसने मुझे हर दिन दर्द दिया l जब मैं रोता था, तो वह हंसते थे l वह ऐसा व्यवहार क्यों किया? मैंने उनका क्या बिगाड़ा”? वह रोना शुरू किया l
एक लोरी सुनकर वह रोना बंद किया l उसने आसपास देखा तो समझ में आया, वह लोरी धरती से थी l एक मां अपने बच्चे को सुला रहा था l उस मां ने बच्ची को अपना दूध पिलाकर उसे सीने में लेकर लोरी गाकर सुला रहा था l दुख भरी आंखों से वह धरती की ओर देखता रहा l
तब ईश्वर ने उसके पास आया और बोला, “बच्चे तुम्हारे साथ नाइनसाफ हुआ l मुझे गलती हुई l उस लड़की को देखा तो मुझे लगा, वह एक अच्छी मां बनेगी l लेकिन उसके दिल को परखने में मैं नासमझ बन गया l ऐसा गलती मैंने अब कई बार किया l इंसान को समझना अब मेरे लिए मुश्किल बन गया l तुम मुझे क्षमा करो l अगले बार मैं तुम्हें एक अच्छी जगह भेज दूंगा l जहां तुम्हें खूब सारा प्यार मिलेगा l कोई भी तुम्हें दर्द नहीं देगा l अब कुछ दिन इस स्वर्ग में अपने दोस्तों के साथ रहो l दुनिया के ज्यादा मां तुम्हारा मां जैसा नहीं है l अब तुम एक मां को लोरी गाते हुए देखा है ना….? ज्यादा मां ऐसा होता है l कोई भी दर्द अपने बच्चे को सहने से पहले उसके ऊपर से गुजरना पड़ते थे l कोमल और प्यार से भरा दिल दिया है मैंने मां को l अगले बार मैं तुम्हें एक ऐसा मां दूंगा l वह तुम्हें बहुत सारा प्यार देगाl अपने जिंदगी से ज्यादा प्यार…….
मां के प्यार के बारे में सुनकर उसके मुंह में एक हंसी आई l वह ईश्वर के उंगली को पकड़कर स्वर्ग के दरवाजे के तरफ चली l एक नई जिंदगी के सपने लेकर……. एक नई सुबह के सपने लेकर……