भगवान की कृपा है मातृत्व
प्रकृति की वरदान तो है !
हर महिलाओं की इच्छा है
लेकिन कृपा तो भगवान की l

प्यार और ममता का पर्याय
हर घर की उजाला तो है,
कठिनाई से झेलता है जीवन
मगर कोई भी जानता ही नही l

कृप और क्षमा से भरकर
देते है जन्म दूसरों के लिए,
फिर भी सारे दर्द सह लेती है
सारे जीवन में ईश्वर का जीवित रूप l

मां पहली ही गुरु है सबकी ही कल्याण
पर्दें के पीछे मां रही बन मेरा भगवान,
कोई शब्द नहीं तेरी दायरे में
सब सहने धरती मां का उदाहरण l

मां एसी ही होती है,एसी ही
हां सच में मां एसी ही होती है,
मां तो मां है ! मां तो मां है !
धन्य है मां तू धन्य है l